बिहार में मौसम विभाग ने आज मंगलवार के लिए भोजपुर, जहानाबाद सहित 19 जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। साथ ही पटना, मुजफ्फरपुर सहित बाकि 19 जिलों मे हल्की बूंदाबांदी का अनुमान की संभावना जताई है। इस दौरान पूरे प्रदेश में धूप खिली रहेगी और उमस भरी गर्मी भी बनी रहेगी।
मौसम विभाग पटना के अनुसार मंगलवार को राजधानी समेत प्रदेश के 19 जिलों के कुछ भागों में 40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलेगा। हवा के साथ मेघ गर्जन और हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है।
बंगाल की खड़ी में कम दबाव बनने से ऐसी स्थिति हुई है। बिहार में फिलहाल अगले 48 घंटे छिटपुट वर्षा की स्थिति बने रहने की संभावना बनी रहेगी। प्रदेश में मानसून अब फिर से कमजोर पड़ गया है। इस वजह से मूसलाधार बारिश की स्थिति नहीं बन रही है।
मौसम विभाग ने पटना में मंगलवार को राजधानी समेत प्रदेश के 19 जिलों के एक या दो जगहों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है।
मध्यम दर्जे से कम वर्षा वाले ज़िलों में पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज है।
बूंदाबांदी और रुक-रुक कर बादल छाने वाले जिलों में पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, गया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर और बांका है।वज्रपात की प्रबल संभावना वाले जिलों मे भोजपुर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, अरवल, जहानाबाद और गया है।
Be First to Comment