मुजफ्फरपुर के कोल्हुआ पैगम्बरपुर, स्थित तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड तिमुल प्रागंण में परंपरागत तौर पर दही-चूड़ा प्रीतिभोज का आयोजन किया गया।
जिसमें संघ के निदेशक मंडल के सदस्य श्यामनन्दन राय, पूर्व अध्यक्ष नागेश्वर राय, प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा एवं कार्यकर्त्ता, पदाधिकारी, कर्मचारीगण एवं अन्य परिजनों सहित लगभग 1500 लोगों ने भाग लिया।
संघ के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर अपने कार्यकर्ताओं सहित सभी समिति के किसान भाईयों, अध्यक्ष, सचिव, कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्त्ता तथा रिटेलर, डिस्टीब्यूटर्स एवं अन्य जुड़े लोगों को शुभकामनायें दी।
साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर संघ 09 लाख लीटर दूध तथा 2.70 लाख कि०ग्राम विभिन्न पैक साईज में दही अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रबंध निदेशक ने सहयोग के लिए अपने उपभोक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
वहीं फूल कुमार झा ने विभिन्न प्रतियोगी ब्राण्डों के प्रतिस्पर्धा के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा पहली पंसद के रुप में सुधा का दूध दही एवं प्रोडक्ट चयन करने पर आभार व्यक्त कराते हुए भविष्य में उपभोक्ताओं के हर अपेक्षाओं पर खड़ा होने की प्रतिवद्धता दुहरायी।
उन्होंने कहा कि सुधा का दूध एवं प्रोडक्ट हमारे क्षेत्र के ही दुग्ध उत्पादको द्वारा उत्पादित दूध से बना है जिसका लाभ सीधे हमारे कार्यक्षेत्र के जिले के दूध उत्पादकों को मिलता है जो उनके आजीविका का एक साधन है।
इस दौरान प्रतिभोज में आगत अतिथियों का स्वागत उमाकान्त ठाकुर, उप-प्रबंधक के अलावा, असलम परवेज, संजय कुमार सिंह, विवेक कुमार झा, दीपक कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार, दीनानाथ, राजीव कुमार, बिकु कुमार, सुबोध कुमार, राममिलन साह, विजय चौधरी, मुन्ना सिंह, अनमोल कुमार, लखीन्द्र प्रसाद यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ किया।
Be First to Comment