मुजफ्फरपुर में शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर छात्र राजद द्वारा बिहार में लगातार लीक हो रहे प्रतियोगी परीक्षाओं एवं पटना में अभ्यर्थियों द्वारा आंदोलन करने पर लाठीचार्ज के खिलाफ पर धरना प्रदर्शन किया।
जिसके बाद छात्र राजद के जिला प्रभारी अविनाश कुमार उर्फ राजा बाबू की अध्यक्षता में छात्र राजद के नेताओं ने जिला अधिकारी आवास के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। साथ ही, पेपर लीक मामले को लेकर छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सीएम नीतीश को डाक के द्वारा पत्र भेजा गया।
छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश की उम्र बहुत अधिक हो गई हैं जिस कारण से उनका पूरा सिस्टम लीक करता रहता है। और इन्हीं कारणों की वजह से बिहार में जितनी भी प्रतियोगिता परीक्षा होती है सभी के पेपर लीक हो जाते हैं।
मौके पर जिला प्रभारी अविनाश कुमार उर्फ राजा बाबू, प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष हैदर निजामी, प्रधान महासचिव प्रकाश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष आकाश यादव, प्रिंस यादव, राजू यादव, विश्वविद्यालय महासचिव विजय राम, मनीष यादव, चंदन सिंह, विक्की यादव, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार, पवन कुमार, निहाल अख्तर, रवि कुमार, मोहित कुमार, उज्जलानंद झा, मासूम अख्तर, आशीष रंजन, विपिन कुमार, फैज अख्तर, शोएब अख्तर, रोशन यादव, सहित कई दर्जन छात्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Be First to Comment