मुजफ्फरपुर: साहू पोखर सेवा दल व समस्त मोहल्लावासी के द्वारा ॐ श्री श्री अर्धनारीश्वर रघुनेश्वर महादेव मंदिर लकड़ी ढाई नदी तट पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी तीन दिवसीय सियाराम विवाह महोत्सव की तैयारी की चर्चा की गई।
इस दौरान बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 4 दिसंबर को महारुद्राभिषेक, 5 दिसंबर को मरवा मटकोर, सतनारायण पूजन व अष्टयाम, 6 दिसंबर को सियाराम विवाहोत्सव व विवाह कीर्तन का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से बाबा गरीबनाथ मंदिर के महंत व साहू पोखर सेवा दल के मुख्य संरक्षक महंत अभिषेक पाठक, सरक्षक सम्राट, अध्यक्ष गोलू सिंह, उपाध्यक्ष राघव ठाकुर,सरक्षक रिशु आकाश महाराज शिव सेवक श्रवण कुमार, अवनीश सिंह ,रोहित पटेल, बम बम शाही , श्रवण कुमार ,संतोष कुमार ,चंद्रशेखर सिंह , रिक्की साह,शत्रुघ्न सहनी, मुन्ना मिश्रा संजय रजक, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Be First to Comment