बिहार में 345 नए कोरोना संक्रमित शुक्रवार को मिले। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,09,576 सैंपल की कोरोना जांच की गई और संक्रमण दर 0.31 फीसदी दर्ज की गई। जबकि इस दौरान 417 संक्रमित स्वस्थ हो गए।
राज्य में संक्रमित के स्वस्थ होने की दर 98.27 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान राज्य में दो संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2253 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 129 नए संक्रमित मिले। वहीं, अररिया में 9, औरंगाबाद में 2, बांका में 4, बेगूसराय में 5, भागलपुर में 11, भोजपुर में 4, दरभंगा में 9, गया में 8, गोपालगंज में 2, जमुई में 2, जहानाबाद में 12, कैमूर में 7, खगड़िया में 11, किशनगंज में 6, मधेपुरा में 1, मधुबनी में 6, मुंगेर में 6,
मुजफ्फरपुर में 9, नालन्दा में 18, नवादा में 3, पूर्णिया में 11, रोहतास में 11, सहरसा में 15, समस्तीपुर में 2, सारण में 9, सीतामढ़ी में 1, सीवान में 2, सुपौल में 18, वैशाली में 5, पश्चिमी चंपारण में 1 और अन्य राज्यों से आये 6 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया।
राज्य में अबतक 8,40,877 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है जबकि इनमें 8,26,346 स्वस्थ हो चुके है। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 12,277 मरीजों की मौ’त हो चुकी है।
Be First to Comment