Press "Enter" to skip to content

मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर जारी किया अल’र्ट : लू की चपे’ट में दक्षिण बिहार के छह जिले, जानें

राज्य के छह जिले प्रचंड गर्मी की चपे’ट में हैं और यहां लू जैसी परिस्थितियां हैं। सूर्य की प्रचं’ड किरणों के बीच गर्म पछुआ हवाओं के प्रभाव से गया, औरंगाबाद, रोहतास, जमुई, बांका और बक्सर में अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार चला गया है। पिछले दो दिनों से इन जिलों में आठ से दस किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ बह रही है।

Heat wave outbreak in Bihar 38 deths on Mondey - गर्मी का तांडव: बिहार में  लू की चपेट में आकर 68 और मरे

शुक्रवार को राज्य भर में बक्सर सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि औरंगाबाद में 41.3 डिग्री, गया में 40.1 डिग्री, रोहतास में 40.8 डिग्री, बांका में 40.6 डिग्री और जमुई में 40 डिग्री पर अधिकतम तापमान पहुंच गया है।

weather report of Bihar: Warning of heat wave in Five district of Bihar and  Temperature of Gaya made New high Record of four years - पूरे बिहार में  गर्मी ने झुलसाया, गया

मौसम विभाग ने शनिवार को भी इन छह जिलों के लिए हीट वेव का अल’र्ट जारी किया है। इन इलाकों में गर्म हवाओं की वजह से लू की स्थिति बनी रहेगी। गया में 0.1 डिग्री पारा और ऊपर चढ़ा तो पिछले दो साल की अप्रैल महीने में सबसे अधिक पारे का रिकॉर्ड टूट सकता है। इससे पहले अप्रैल में 17 अप्रैल 2020 को गया का पारा 40.2 डिग्री दर्ज किया गया था। इधर, पिछले 24 घंटे में पटना सहित राज्य के सभी शहरों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को पटना के अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया। पारे में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बांका में तीन डिग्री तक देखी गई। शेखपुरा में भी अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया और यहां गर्मी की स्थिति रही। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में दो डिग्री, पूर्वी चंपारण में 1.7 डिग्री, भागलपुर में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अररिया में भी अधिकतम तापमान 2.3 डिग्री तक ऊपर चढ़ा। राज्य के अन्य हिस्सों में पुरवा हवा का प्रभाव है। इस वजह से औसत अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच है। पटना में भी पारा सामान्य के आसपास है। उत्तर बिहार में अभी आंशिक राहत है। चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण पूर्व उत्तरप्रदेश से पूर्वी उत्तरप्रदेश की ओर शिफ्ट कर गया है। एक ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। मौसम विभाग ने उत्तर पूर्वी बिहार में दो, तीन और चार अप्रैल को आंशिक बारिश के आसार जताये हैं। इन जिलों में आंशिक बादल भी छाये रहेंगे और मौसम खुशनुमा रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है लेकिन उसके बाद फिर से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने कहा, ‘पछुआ के प्रवाह से राज्य के छह जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को भी इन जिलों के लिए हीट वेव का अल’र्ट जारी किया गया है। दक्षिण पश्चिम बिहार में औरंगाबाद, गया, रोहतास और बक्सर में लोगों को दोपहर में सचेत रहने की जरूरत है। राज्य के शेष हिस्से में पुरवा का प्रभाव होने की वजह से अधिकतम पारा सामान्य रहेगा।’

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BANKAMore posts in BANKA »
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from BETIAHMore posts in BETIAH »
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from GOPALGANJMore posts in GOPALGANJ »
More from HAJIPURMore posts in HAJIPUR »
More from JAMUIMore posts in JAMUI »
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »
More from KAIMOORMore posts in KAIMOOR »
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »
More from LatestMore posts in Latest »
More from MADHEPURAMore posts in MADHEPURA »
More from MADHUBANIMore posts in MADHUBANI »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from SARANMore posts in SARAN »
More from SIWANMore posts in SIWAN »
More from STATEMore posts in STATE »
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »
More from VAISHALIMore posts in VAISHALI »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *