Press "Enter" to skip to content

Bihar Weather : सात जिलों में आज हीट वेव अल’र्ट, टूट सकते हैं पिछले कई सालों के रिकॉर्ड

बिहार के मौसम विभाग ने गुरुवार को दक्षिण बिहार के सात जिलों के लिये अल’र्ट जारी किया है जिनमें बक्सर, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, कैमूर, औरंगाबाद में हीट वेव की स्थिति रहेगी। इन जिले के लोगों को मौसम विभाग की ओर से अल’र्ट जारी कर सतर्कता बरतने की अपील की गई है। वहीं राज्य के उत्तरी भाग में मौसम सामान्य बना हुआ है। इस ओर पूरवा हवा का प्रभाव बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर हवाएं लगातार प्रवाहित हो रही हैं।

Temperature increase in South Bihar forecast rain for next three to four days in Northwest Bihar - दक्षिण बिहार में फिर बढ़ेगा तापमान, उत्तर पश्चिमी बिहार में कई जगहों पर अगले तीन-चार

मिली जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने किशनगंज में बुधवार की रात और गुरुवार की दोपहर में आंशिक बारिश की स्थिति का पूर्वानुमान किया है। कुछ जगहों पर गरज तड़क की स्थिति भी देखी जा सकती है। वहीं 16 अप्रैल को उत्तर बिहार में कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है। इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश के आसार हैं।दो दिन तक मौसम में नरमी के बाद दक्षिण बिहार के छह-सात जिलों में फिर से गर्मी तेजी से बढ़ी और लू जैसी स्थिति हो गई है। दो से तीन डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी के बाद पछ़ुआ का प्रवाह फिर से स्थापित होने से बक्सर में पारा 43 डिग्री पर पहुंच गया। बुधवार को राज्य में बक्सर सबसे गर्म रहा। यहां हीट वेव की स्थिति रही।

भारत के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम - देश गया में 40.7 डिग्री, जमुई में 40.4 डिग्री, औरंगाबाद में 41.8 डिग्री, बांका में 40.7 डिग्री और नवादा में 40.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इन जिलों में बुधवार को लू की स्थिति रही। पटना, रोहतास और भभुआ में भी अधिकतम तापमान बढ़ने और पछुआ का प्रभाव बनने से लू जैसी स्थिति रही। बुधवार को डेढ़ डिग्री की बढ़ोतरी के साथ पटना में 37.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।बेतिया जिले के बगहा दो प्रखंड के कुछ हिस्सों में गुरुवार की सुबह आसमान से माध्यम आकार के ओले गिरे। वैसे तो सुबह में नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के मौसम में अचानक बदलाव हो गया। तेज हवाएं चलने लगी, आकाश में बादल छा गए। लेकिन कुछ समय में ठीक हो गए। बगहा दो के सिरिसिया, भारछी, हरणाताड और आसपास के क्षेत्रों में माध्यम आकार के ओले भी गिरने लगे। इससे फसल को नुक’सान पहुंचा है।

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »
More from ARRAHMore posts in ARRAH »
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from BUXARMore posts in BUXAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from JAMUIMore posts in JAMUI »
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »
More from MADHEPURAMore posts in MADHEPURA »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »
More from SARANMore posts in SARAN »
More from SIWANMore posts in SIWAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *