दरभंगा एयरपोर्ट पर गुरुवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी, जब दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने आए एक यात्री के बैग से स्क्रीनिंग के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने 7.65 एमएम की एक जिंदा कारतूस बरामद की. यात्री को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पकड़े गए युवक की पहचान पश्चिमी दिल्ली के सत्यम बिहार चंचल पार्क फेज-2, हाउस नंबर-9 निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है. वह अजय कुमार सिंह का पुत्र है. बताया जाता है कि नीरज कुमार अपने किसी संबंधी से मिलने सीतामढ़ी आया था. वहां से लौटकर दिल्ली जा रहा था. उसने दिल्ली जाने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट की टिकट बुक करा रखी थी.


नीरज एयरपोर्ट पर जैसे ही सुरक्षा जांच के लिए पहुंचा, उसके बैग की स्क्रीनिंग के दौरान सीआइएसएफ जवानों को उसमें संदिग्ध वस्तु दिखी. जांच करने पर उसमें से 7.65 एमएम का एक जिंदा कारतूस मिला. पूछताछ में नीरज ने बताया कि उसे इस कारतूस की जानकारी नहीं थी और न ही वह इसे किसी गलत उद्देश्य से ले जा रहा था. सुरक्षा मानकों के अनुसार बिना लाइसेंस के कारतूस ले जाना एक गंभीर अपराध है.


घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया. सदर थाना को सूचना दी. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित नीरज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.


इस मामले के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब दरभंगा एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना सामने आयी है, इससे पहले भी यात्रियों के पास से कई बार प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की जा चुकी हैं.



Be First to Comment