लोक सेवा अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन में सितंबर महीने में बक्सर जिला तथा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन में सुपौल जिला प्रथम स्थान पर आया है.

बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम राज्य के नागरिकों को समय-सीमा में उत्तरदायित्व एवं पारदर्शिता के साथ लोक सेवाओं को प्राप्त कर अधिकार प्रदान करता है.


इसके तहत लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के 14 विभागों की 153 सेवाएं आती हैं. सितंबर महीने के कार्य उपलब्धियों के आधार पर जो जिलावार रैंकिंग की गयी है, उसमें बिहार लोक सवाओं का अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन में बक्सर जिला प्रथम स्थान पर, जहानाबाद दूसरे, तथा बांका तीसरे स्थान पर आया है.


वहीं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम कार्यान्वयन में सुपौल प्रथम, दूसरे पर बक्सर और तीसरे स्थान पर बांका रहा है.





Be First to Comment