मुजफ्फरपुर संयुक्त किसान मोर्चा ने 20 मई को ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाये गये अखिल भारतीय बंद का समर्थन करने का ऐलान किया है. किसान नेता चंद्रमोहन सिंह की अध्यक्षता में मिठनपुरा स्थित चंद्रशेखर भवन में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बैठक में किसान नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गये चार श्रम कानूनों का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह कानून देशी और विदेशी पूंजीपतियों के हित में हैं, जिनमें 12 घंटे काम, छंटनी ओर तालाबंदी का प्रावधान है.


पेंशन जैसी सुविधाओं को समाप्त कर दिया गया है. इन कानूनों को मजदूरों के संघर्ष और बलिदान के बाद बने पुराने श्रम कानूनों के खिलाफ बताया.

बैठक में 20 मई की सुबह शहीद खुदीराम बोस स्मारक से जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के रूदल राम, एआइकेएफ के चंद्रमोहन सिंह, बिहार राज्य किसान सभा के रामकिशोर झा, एआइकेएमकेएस के राजू साह, एआइकेएस के मदन प्रसाद, बिहार विकास संघर्ष समिति के अशोक कुमार देशभक्त और एआइकेकेएमएस के काशीनाथ सहनी मौजूद थे.






Be First to Comment