पंजवारा पुलिस ने एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 47 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई.

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि माराटीकर मोड़ से वाहन जांच के क्रम में झारखंड की तरफ से आ रहे बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया गया.



गिरफ्तार तस्कर के पास से अलग-अलग ब्रांड का कुल 47 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. जिसकी कुल मात्रा 17.8 लीटर है.



गिरफ्तार तस्कर की पहचान भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी राहुल कुमार दास पिता ब्रह्मदेव दास के रूप में है.



उसके विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया जायेगा.
Be First to Comment