मधुबनी जिले में भूजल स्तर लगातार नीचे जाने के कारण पेयजल की समस्या गंभीर हो गयी है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सामान्य भूजल स्तर 14 फुट पर होना चाहिए, लेकिन अभी प्रखंड स्तर पर भूजल स्तर 20 फुट से नीचे चला गया है.

शहर का भूजल स्तर सामान्य दिनों में 22 फुट होना चाहिए. जबकि अभी शहर में भूजल स्तर 32 फुट से नीचे चला गया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार आनंद ने कहा है कि प्रखंड स्तर पर वार्ड में खराब पड़े नलजल योजना को चालू करने के लिए विभाग के अभियंता जीरो डे के तहत प्रत्येक शनिवार और रविवार को डिविजन के सभी 11 प्रखंडों में जाकर नलजल योजना की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.


बेनीपट्टी, बिस्फी, रहिका प्रखंड में दो दिन में 100 नलजल योजना को चालू कराया गया है. जबकि पिछले 15 दिनों में 1600 नलजल योजना को चालू कराया गया है.


विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी संवेदक को हर हाल में प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र में जाकर नलजल योजना का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. संवेदक के खिलाफ शिकायत मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.




Be First to Comment