दिल्ली में भवन से गिरने पर सकरा के युवक की मौत सकरा. प्रखंड के मेथौरा गांव निवासी 40 वर्षीय मजदूर मनकेश्वर राम की दिल्ली में मजदूरी के दौरान मकान की छत से गिरने के कारण मौत हो गई.

घटना की सूचना परिजन को मिली है. सूचना के बाद गांव में मातम है. परिजन दिल्ली के रवाना हो गए हैं. मृतक बिजली राम का भाई था.


ब्रम्हर्षि नेता हरिनंदन ठाकुर एवं पैक्स अध्यक्ष जिशान अहमद ने मामले की जानकारी दी है. बताया कि मृतक दिल्ली में ठेकेदार के साथ मजदूरी करता था.



गुरुवार को काम के दौरान हीं बहुमंजिल भवन की छत से गिर गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.




Be First to Comment