शेरघाटी थाने की पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन पर मारपीट कर ज़ख़्मी कर देने का भी आरोप है.

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बालू घाट पर सहयोगियों के साथ मिलकर रंगदारी की मांग करने व पैसा नहीं देने पर गाली-गलौज के आरोप में अरुण कुमार सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ तीन जून 2024 को शेरघाटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.



उन्होंने कहा कि रंगदारी के लिए मना करने पर बुरी तरह से मारपीट कर बालू घाट के कर्मियों को जख्मी कर देने का भी उक्त लोगों पर आरोप है.


पुलिस ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया. इसमें दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.




उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में इससे पूर्व दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
Be First to Comment