आईआरसीटीसी एक विशेष पैकेज के तहत लोगों को घुमाने का निर्णय लिया है. यह 12 रात और 13 दिन का टूर पैकेज होगा. इसमें अब तक 250 लोगों ने यात्रा की बुकिंग करा ली है. हालांकि, 700 लोगों के लिए यह पैकेज है. गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन में क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार व मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि यह पर्यटक ट्रेन 31 मई को धनबाद से खुलेगी, जो हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदार नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी.


यह ट्रेन उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग), पुणे (भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग), औरंगाबाद (घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग) और शिर्डी (साई बाबा दर्शन) तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 12 जून को लौटेगी.


स्लीपर क्लास से यात्रा का शुल्क 23,575 रुपये प्रति व्यक्ति और थर्ड एसी क्लास से यात्रा का शुल्क 39,990 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. पटनावासी अगर ग्रुप बुकिंग कराते हैं, तो 700 रुपये प्रति व्यक्ति की एक विशेष छूट दी जायेगी. कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और दूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. श्रेणी के अनुसार एसी/ नॉन एसी होटल में रात्री विश्राम भी होगा. भोजन में (सुबह, दोपहर और रात का शाकाहारी खाना), सुबह-शाम की चाय, हर दिन एक बोतल पानी मिलेगा. इसके साथ ही घूमने के लिए एसी / नॉन एसी बस की व्यवस्था होगी.


इस ट्रेन से घूमने वाले इच्छुक पर्यटक, यात्रा संबंधी जानकारी और बुकिंग के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं. फोन संख्या 8595937731, 8595937732 जाकर भी बात कर सकते हैं. ऑफलाइन बुकिंग के लिए पटना के बिस्कोमान टावर स्थित आईआरसीटीसी ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं.


Be First to Comment