अमौर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत छात्रा को करीब चार महीने बाद अमौर पुलिस ने हरियाणा, पंजाब से बरामद किया है. पुलिस ने अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि अमौर थाना क्षेत्र के एक गांव से फरवरी 2025 को एक 17 वर्षीय किशोरी, कौशल विकास केन्द्र में कम्प्यूटर की शिक्षा ग्रहण करने गई थी. वहां से खमेला गांव निवासी छोटू कुमार विश्वास ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर जबरदस्ती किशोरी को बाइक से अपहरण कर लिया था.


इस संबंध में अपहृत किशोरी के पिता ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया जिसमें महिला समेत सात नामजद अभियुक्त बनाया गया.


कांड के अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता एएसआई विश्वजीत कुमार सिंह, महिला पुलिस पदाधिकारी एसआई संगीता कुमारी ने खमेला गांव में छापेमारी कर एक महिला व सूर्यानंद विश्वास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


कांड के अनुसंधान व तकनीकी जांच के क्रम में मुख्य आरोपी छोटू कुमार विश्वास का सुराग लगते ही अनुसंधानकर्ता एएसआई विश्वजीत कुमार सिंह ने रिजर्व बल जय प्रकाश यादव व महिला सिपाही खुशबू कुमारी के साथ हरियाणा जाकर अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया और अपहर्ता को गिरफ्तार कर अमौर थाना ले आये.



अपहृत किशोरी को मेडिकल जांच व 164 बयान के लिए पूर्णिया भेजा गया है. आरोपित छोटू कुमार विश्वास को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Be First to Comment