Press "Enter" to skip to content

इस दिन बस से सफ़र मुश्किल

मुजफ्फरपुर से रोजाना बस से यात्रा करने वाले लोगों को 24 अप्रैल को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर आयोजित विशाल रैली में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में यात्री बसों की बुकिंग कराई गई है.

आम जनता और कार्यकर्ताओं के लिए जन प्रतिनिधियों द्वारा बसों की बुकिंग की गई है, जिनमें सवार होकर लोग इस सभा में शामिल होने जाएंगे. इसके अतिरिक्त, सरकारी स्तर पर भी जिले से बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों और जीविका दीदियों को बसों से मधुबनी भेजने की तैयारी है, जिसके लिए बसों की धड़-पकड़ जारी है.

अकेले मुजफ्फरपुर जिले से अब तक करीब दो हजार से अधिक गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. बिहार मोटर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि अधिकांश गाड़ियों की बुकिंग प्रधानमंत्री की सभा के लिए की गई है. वहीं, प्रशासन को भी आवश्यकतानुसार बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि सभी पंचायत प्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग ले सकें. जो थोड़ी बहुत गाड़ियां शेष हैं, उनका परिचालन सामान्य रूप से होगा.

प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग मुजफ्फरपुर से पटना, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा जैसे शहरों में नौकरी और अन्य कार्यों के लिए जाते-आते हैं. ऐसे में, बसों की भारी बुकिंग के कारण इन नियमित यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

सभा के लिए सभी जिलों से बड़े से छोटे वाहनों का काफिला मधुबनी की ओर रवाना होगा, जिससे मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. प्रशासन द्वारा मधुबनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर मालवाहक वाहनों का परिचालन सुबह 6 बजे से शाम 3 बजे तक रोक दिया गया है और उनके लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है, ताकि यातायात सुचारू रहे.

मुजफ्फरपुर से रोजाना बस से यात्रा करने वाले लोगों को 24 अप्रैल को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर आयोजित विशाल रैली में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में यात्री बसों की बुकिंग कराई गई है. आम जनता और कार्यकर्ताओं के लिए जन प्रतिनिधियों द्वारा बसों की बुकिंग की गई है.

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from JAMUIMore posts in JAMUI »
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »
More from MADHEPURAMore posts in MADHEPURA »
More from MUNGERMore posts in MUNGER »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »
More from SARANMore posts in SARAN »
More from SIWANMore posts in SIWAN »
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *