जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में अप’राधी पुलिस से बचने के लिए क्या-क्या नायाब तरीके नहीं अपनाते, लेकिन जमुई जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया और हंसने पर मजबूर कर दिया। खैरा थाना क्षेत्र के मांगामड़हर गांव में पुलिस एक गिर’फ्तारी वारंट के सिलसिले में पहुंची थी, जहां एक युवक ने पुलिस से बचने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जो शायद ही किसी के दिमाग में आए।
बैद्यनाथ यादव नाम के इस युवक के खिलाफ पहले से एक गैर-जमानती वारंट जारी था। जैसे ही पुलिस उसकी गि’रफ्तारी के लिए उसके गांव पहुंची, यादव ने बचने का तरीका खोजते हुए भूसे के ढेर में अपने शरीर को छिपा लिया। हालांकि, उसने सांस लेने के लिए अपना चेहरा बाहर ही रखा, और यहीं पर उससे चूक हो गई। पुलिस की तेज निगाहों ने तुरंत उसे पहचान लिया और इस मजेदार कोशिश का पर्दाफाश हो गया।
पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो इस नजारे को देखकर खुद पुलिस अधिकारी भी हंसने लगे। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अधिकारी, यादव से उसका नाम और भूसे में छिपने का कारण पूछते हुए हंसी रोक नहीं पा रहे थे। आखिरकार युवक को गिर’फ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह अनोखा मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस घट’ना पर हंस रहे हैं और कह रहे हैं कि अप’राधी चाहे कितनी भी चालाकी दिखाए, कानून से बचना आसान नहीं
Be First to Comment