कथैया थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ठीकहा मलंग चौक स्थित सीएसपी केंद्र से शनिवार को बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने 15 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया.

विरोध करने पर संचालक के भाई मो इरफान की कनपटी पर पिस्टल तान दी. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी पिस्टल लहराते हुए बंजारिया की ओर भाग निकले.


सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटनास्थल पर पहुंची डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने संचालक से घटना की जानकारी ली. पीड़ित मो इरफान ने बताया कि शाम करीब साढ़े तीन बजे उसने अपने भाई मो साहिल को सीएसपी केंद्र में बैठाकर मोतीपुर चला गया.


इसी दौरान मोतीपुर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और एक बाइक स्टार्ट कर बाइक पर रहा, जबकि दो बदमाश अंदर घुसे.


अपराधियों ने गनप्वाइंट पर लेते हुए कैश काउंटर में रखे 15 से बीस हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि 15 हजार रुपये और एक मोबाइल लूट लिया.


Be First to Comment