बेंगलुरु के रामनगरा जिला स्थित आरवली से गायब छह वर्षीय बच्चे को बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को देवरिया से बरामद कर लिया.

उक्त बच्चे के अपहरण की एफआइआर उसके पिता सुभाष चौधरी ने आरवली थाने में विगत बुधवार को दर्ज करायी थी. पुलिस को बताया था कि मेरे पुत्र रंजीत कुमार (6) का बिहार के मुजफ्फरपुर जिला स्थित देवरिया थाना के धरफरी गांव निवासी नागेन्द्र राय ने अपहरण कर लिया है. वह यहां मजदूरी करता था.



आरोपी नागेन्द्र राय ने शनिवार को बेंगलुरु से देवरिया थाना पहुंचा और अपने साथ लाये गये बच्चे को पुलिस के हवाले करते हुए बताया कि यह बच्चा बेंगलुरु से मेरे साथ आ गया है.



देवरिया पुलिस ने उक्त बच्चे को कानूनी कागजात तैयार करते हुए बच्चे को बेंगलुरु पुलिस के हवाले कर दिया है.



देवरिया थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि बच्चे को लाने वाले धरफरी गांव निवासी नागेन्द्र राय को बेंगलुरु पुलिस ने नोटिस का तामिला कराते हुए कहा है कि सात दिनों के अंदर अपनी उपस्थिति आरवली थाना में करें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी़
Be First to Comment