बिहार के जमुई जिले के हरनारायणपुर पंचायत के मुखिया मंटू पाठक एक बार फिर विवादों में हैं. 30 अप्रैल की रात बेटे के उपनयन संस्कार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने न केवल बार-बालाओं को बुलाया, बल्कि खुद भी भोजपुरी गानों पर उनके साथ मंच पर ठुमके लगाते नजर आए.

इस घटना का वीडियो सामने आते ही जिले भर में हलचल मच गई है. धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर हुई इस अशोभनीय हरकत को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं.


लोगों का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि से इस तरह की अश्लीलता की उम्मीद नहीं की जाती, खासकर तब जब मौका एक धार्मिक संस्कार का हो.


मुखिया मंटू पाठक ने सफाई में इसे “घर का कार्यक्रम” और “रिहर्सल” का हिस्सा बताया, लेकिन उनकी यह दलील लोगों को रास नहीं आई. वहीं, प्रशासन की खामोशी पर भी सवाल उठ रहे हैं.



अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे पंचायत व्यवस्था की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Be First to Comment