समस्तीपुर जिले में होमगार्ड बहाली को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से चल रही है. जिला समादेष्टा मो ऐहतेशाम अली ने बताया कि आगामी 10 मई से 3 जून तक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इसके लिए शहर के सटे दुधुपरा स्थित पुलिस केंद्र के पास हवाई अड्डा को चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले आगामी 10 से 28 मई को पुरुष और 29 मई से 3 जून तक महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन बिहार होमगार्ड की बीएचजी डॉट बिहार डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है, जहां से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है.

परीक्षा में अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर पूरी पारदर्शिता के साथ बहाली की प्रकिया शांतिपूर्ण संपन्न की जाएगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई है.


अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पुलिस केन्द्र के समीप हवाई अड्डा मैदान को चिन्हित कर लिया गया है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ करने वाले सभी अभ्यर्थियों के पैर में आरएफआइडी चिप लगायी जाएगी. जिससे हर सेकेंड का आंकड़ा रिकार्ड होगा. इसके अलावे बायोमैट्रिक सत्यापन, फोटो प्रमाणीकरण और लाइव सीसीटीवी रिकार्डिंग की व्यवस्था है.



Be First to Comment