महाचंद्र प्रसाद सिंह बीएड कॉलेज व जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय में कॉलेज की सचिव डॉ सीमा शर्मा का स्वागत किया गया.

डॉ सीमा शर्मा को हाल ही में राज्यपाल ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सिंडीकेट के सदस्य के रूप में मनोनयन किया गया है.


बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ नूतन व जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद सहित दोनों महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.


डॉ सीमा शर्मा ने राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मनोनयन न केवल उनके लिए सम्मान की बात है, बल्कि पूरे कॉलेज परिवार के लिए गर्व का विषय है.


कहा कि राज्यपाल की भावना के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगी. वह शिक्षकों व छात्रों के पक्ष में हमेशा मुखर रहेंगी. शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के निदान व तकनीकी और व्यावसायिक कोर्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करेंगी.

Be First to Comment