बीआरए बिहार विवि में कुलपति प्राे. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में मैनेजमेंट एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. इसमें मैनेजमेंट विभाग काे काॅमर्स से अलग करके दूरस्थ शिक्षा निदेशालय भवन में शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर सहमति बन गई.

अब बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट विभाग की शुरूआत 24 वें विभाग के रूप में हाेगी. इससे पहले 23 विभाग है. मैनेजमेंट की पढ़ाई अब तक काॅमर्स विभाग से संबद्ध करके हाेती है.


जल्द ही विश्वविद्यालय के अधिकारी प्रस्तावित भवन का निरीक्षण करेंगे.वहां इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हाेने पर विभाग काे शिफ्ट करने तिथि घाेषित कर दी जाएगी.


इस महीने के अंत तक नये विभाग के पूरी तरह अस्तित्व में आने की संभावना जतायी जा रही है. मैनेजमेंट विभाग में एमबीए की पढ़ाई सेल्फ फाइनेंस माेड में हाेती है. इसके लिए 90 सीट निर्धारित है. फैकल्टी व स्टाफ संविदा पर रखे गए हैं.


अभी पूरी व्यवस्था पीजी काॅमर्स विभाग की देखरेख में चलती है. इससे अलग हाेने के बाद नये विभाग काे यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के नाम से जाना जाएगा. बैठक में कुलानुशासक प्राे बीएस राय, डीएसडब्ल्यू प्राे आलाेक प्रताप सिंह सहित कमेटी के अन्य सदस्य माैजूद थे.

Be First to Comment