भीषण गर्मी से लोग बेहाल है. सूरज आग उगल रहा है. सुबह नौ बजे से ही तपिश परवान चढ़ने लगती है. दोपहर में तो लगता है कि शरीर झुलस जायेगा. अधिकतम तापमान भी 40 पर चला गया है. इसके और बढ़ने की संभावना है.

लोग गर्मी से बचने के लिये एसी, कूलर व पंखे का सहारा ले रहे हैं. पंखे से भी गर्म हवा निकलती है. कहीं भी लोगों को चैन नहीं मिल रहा है. रात को भी गर्मी से लोग ठीक से सो नहीं पाते हैं.


पसीने से लोगों का शरीर तर-बतर रहता है. धूप में काम करने वाले खेतिहर मजदूर, किसान व अन्य मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को रही है. कई निजी स्कूल मॉर्निंग नहीं हुये हैं, डे ही संचालित हो रहे हैं, ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.


धूप से बच्चे बीमार हो रहे हैं. दिन के 11 बजे के बाद बिना एसी वाहनों से यात्रा करना दुष्वार हो गया है. खासकर खुले वाहन व बाइक सवार को बहुत अधिक परेशानी होती है.

इधर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 26-30 अप्रैल 2025 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.

पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं. अगले एक-दो दिनाें तक मौसम शुष्क तथा गर्म दिन (हॉट डे) बने रहने की संभावना है. 27 अप्रैल के बाद मौसम में परिवर्तन हाेने का अनुमान है, जिसके कारण आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरना औैर तेज हवा के साथ वर्षा होने की संभावना है.

इस अवधि में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25-29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 4 से 8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूरवा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 60 से 80 प्रतिशत तथा दाेपहर में 30 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है. आज का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 4.7 डिग्री कम रहा.
Be First to Comment