आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक रविवार को पटना , मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफफरपुर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीवान में ठनका गिरने और आंधी-पानी को लेकर अलर्ट किया है.

साथ ही, नालंदा, नवादा, लखीसराय , वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, शेखपुरा में आरेंज और जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर में यलो अलर्ट किया गया है.

विभाग के मुताबिक पटना के पुनपुन, पटना, बख्तियारपुर, बेलची और फतुहा में आंधी- पानी सहित वज्रपात की संभावना है. 26 को रेड अलर्ट वाले जिलों के 32 ब्लॉक में अधिक खतरा है.

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि रविवार से मौसम में होने वाले बदलाव से तीन से पांच डिग्री गिरावट होने की संभावना है.

विभाग ने कहा कि 28 अप्रैल को लगभग सभी जिलों में रेड अलर्ट किया गया है. पटना को रेड जोन में रखा गया है. इ

ससे अधिक प्रभावित होने वाले ब्लॉक में अथमलगोला, पटना, बख्तियारपुर, बाढ़, बेलची, बिहटा, बिक्रम, दानापुर और खगौल, दुल्हिन बाजार, घोसवड़ी, खुशरूपुर, मनेर, मसौढ़ी, मोकामा, नौबतपुर, पालीगंज, फुलवारी, पुनपुन, संपतचक शामिल है.

वहीं, रेड अलर्ट में 26 जिलों के 247 ब्लॉक शामिल. जहां आंधी-पानी सहित वज्रपात की घटना अधिक होने की संभावना है. वहीं, पूर्णिया के 16 ब्लॉक और सहरसा के 13 ब्लॉक को आरेंज अलर्ट किया गया है.


Be First to Comment