मुरौल प्रखंड प्रमुख लक्की कुमारी की सास सुमित्रा देवी के गले से चेन छीनकर फरार हो गये. घटना के समय सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल दरधा गांधी चौक के समीप स्थित अपनी दवा दुकान पर बैठी थी.

बाइक सवार दो अपराधी दवा दुकान पर पहुंच गये और दवा मांगने के बहाने गये और उनके गले से चेन छीनकर भाग गये. डीएसपी पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह सिंह घटना की सूचना के बाद छानबीन कर रहे है.

प्रमुख लक्की कुमारी के प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी मां सुमित्रा देवी दवा दुकान पर बैठी थी़ इसी दौरान अपराधियों द्वारा मां के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गये.


एसडीपीओ ने बताया कि सुमित्रा देवी अपनी दवा दुकान पर बैठी थी, तभी दो बदमाश दवा दुकान पर पहुंचे और 10 रुपये की दवा खरीदी़ बदमाशों ने पैसा देने के क्रम में गले से चेन छीन कर फरार हो गये


मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है़ जल्द ही छापेमारी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा.


Be First to Comment