राजस्थान के डूंगरपुर में पुलिस को नाकाबंदी के दौरान ‘सोने का खजाना’ मिला। यह जानकर आप हैरान हो रहे होंगे, लेकिन यह सच है।

सागवाड़ा पुलिस की नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार दो युवकों को रोककर पुलिस ने तलाशी ली, तो उनके कब्जे से 4 करोड़ रुपए का 4 किलो सोना और 1 लाख 15 हजार रुपए की नगदी मिली।


इसी तरह दूसरी कार्रवाई में दो अन्य युवकों से भी 37 लाख रुपए नगदी मिली। जिनका आरोपियों के पास कोई हिसाब नहीं है। पुलिस ने चारों लोगों को ही हिरासत पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


नाकाबंदी में पुलिस को मिला करोड़ों रुपए का सोना
हैरान कर देने वाला यह मामला डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने माही पुल पर नाकेबंदी की।


इस दौरान दो युवक गंधवा पाल निवासी प्रकाश रोत और सागवाड़ा निवासी सिद्धार्थ शाह बाइक से सवार होकर जा रहे थे। इस बीच पुलिस ने रोक कर जब तलाशी ली, तो पुलिस के भी होश उड़ गए।

उनके बैग में सोने के जेवर, सोने के बिस्कुट थे। जिनका वजन 4 किलो और उनकी कीमत करीब 4 करोड़ बताई गई हैं। इसके अलावा उनके कब्जे से एक 1 लाख 15 हजार रुपए की नगदी भी बरामद हुई है। इस दौरान उनके पास सोने के संबंध में कोई बिल नहीं मिला। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Be First to Comment