कश्मीर के पहलगाम में होने वाले नरसंहार से हर हिंदुस्तानी का खून खौल रहा है. इस बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले भी ले लिए हैं. वहीं एक बार फिर से देश में पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर बैन लगा दिया गया है. पाकिस्तान और भारत के बीच की जंग कभी भी कम नहीं हुई. जब भी हालात सुधरे तब-तब कुछ ऐसा हुआ कि दोनों देशों की दूरियां बढ़ती ही गई.

बालीवुड की कुछ फिल्मों के कंटेंट से पाकिस्तान के पसीने छूट गए थे. पाकिस्तान सेंसर बोर्ड को इन फिल्मों पर बैन लगाना पड़ गया था.


सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ का तो इस लिस्ट में होना लाजिमी है. साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में बंटवारे के समय की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में सनी देओल ने हिंदुस्तानी लड़के का किरदार निभाया था वहीं अमीषा पाकिस्तानी थी. दोनों को प्यार हो जाता है. पाकिस्तान ने इस फिल्म को भी बैन कर दिया था.


साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. पाकिस्तान में भी ये फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ सीन्स के चलते इसकी रिलीज पर बैन लगा दिया गया.

दरअसल आमिर खान स्टारर इस फिल्म में भारत का झंडा दिखा था और साथ ही फिल्म के एक सीन में राष्ट्रगान भी सुनाई दिया था. पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड की ओर से डिमांड किया गया कि इन दोनों सीन को हटा दिया जाए. आमिर खान को ये बात मंजूर नहीं हुई. इसी वजह से पाकिस्तान ने अपने यहां ‘दंगल’ की रिलीज पर रोक लगा दी.

सोनम कपूर, धनुष और अभय देओल स्टारर फिल्म ‘रांझणा’ की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में होती है. इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया कि एक हिंदू लड़का कुंदन मुस्लिम लड़की जोया से प्यार करने लगता है. इस फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.

आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ ने 2018 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. मेघना गुलजार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया था जोकि शादी के बाद पाकिस्तान जाती है. पाकिस्तान ने इस फिल्म को बैन कर दिया था.
Be First to Comment