बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना स्थित मानिकपुर गांव से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बुधवार की देर रात एक महिला समेत दो लोगों को गोली मार दी गई.

दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. घायल महिला की पहचान शत्रुघ्न चौधरी की पत्नी सुनीता देवी एवं उनके देवर नंदन चौधरी के रूप में हुई है.


जानकारी के अनुसार, सोमवार को ग्रामीण बेचन चौधरी के बेटे की शादी थी. बारात के दौरान डीजे को बीच सड़क पर तेज आवाज में बजाया जा रहा था. इसी बीच शत्रुघ्न चौधरी ने सड़क जाम होने की बात कहते हुए डीजे हटाने की मांग की थी. इसी बात को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी और फिर मारपीट हुई थी.


बुधवार की देर रात बेचन चौधरी अपने तीन-चार साथियों के साथ शत्रुघ्न चौधरी के घर पर पहुंचा. गाली-गलौज करने लगा. बात बढ़ने पर हमलावरों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. इससे सुनीता देवी और नंदन चौधरी को गोली लग गई.



परिजन दोनों को आनन-फानन में डीएमसीएच लेकर पहुंचे, वहां उनका इलाज जारी है. घटना के संबंध में शत्रुघ्न चौधरी ने बताया कि यह हमला पहले से रची गई साजिश का हिस्सा है.
Be First to Comment