Press "Enter" to skip to content

पिता और पति दोनों ने किया केस, संदेह में साला

सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी टोले धपहर गांव के एक विवाहिता के लापता होने के मामले में नाटकीय मोड़ आ गया है. पति के बयान पर सिवाइपट्टी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पिता भी अलग से एफआइआर के लिए दर दर भटक रहे हैं.

पिता ने न्याय के लिए उच्चाधिकारियों से गुहार लगायी है. पति नीतीश कुमार ने एफआईआर में किसी दूसरे युवक से बात करने का आरोप लगाया है. उक्त मोबाइल नम्बर को आरोपित किया गया है. साथ ही पत्नी पर ज्वेलरी लेकर भागने का आरोप है जिसमें ससुर संजय कुमार, सास लक्ष्मी देवी व साला राहुल कुमार को भी संदेह के घेरे में रखा गया है.

सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि मोबाइल सीडीआर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं राजेपुर थाना क्षेत्र के काशी पकड़ी निवासी विवाहिता रंगीला कुमारी (23) के पिता संजय कुमार ने बताया कि करीब तीन साल पहले सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी टोले धपहर गांव के शिवजी प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार से बेटी की शादी कर दिए थे. दो साल की छोटी बच्ची है.

शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. नीतीश कुमार का किसी दूसरे के साथ अफेयर चल रहा था. इस कारण मेरी पुत्री के साथ बार बार मारपीट करता था. 20 अप्रैल को कॉल आया कि आपकी बेटी यहां नहीं है. कहीं चली गई है.

पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले ने मिलकर मेरी पुत्री व बच्चा को जान से मारकर शव को गायब कर दिया है. उन्होंने बताया कि वह सिवाइपट्टी थाना पर आवेदन लेकर कई बार गए लेकिन थानाध्यक्ष ने यह कह कर भगा दिया कि तुम्हारी बेटी है, तुम स्वयं खोजो. गुरुवार को डीआइजी व एएसपी पूर्वी से लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *