Press "Enter" to skip to content

11 फुट ऊंची चहारदीवारी फांद कर घुसे और मचा दिया आतंक

मनियारी थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में बेखौफ चोरों के आतंक से गृहस्वामियों में कोहराम मचा दिया है. बुधवार की देर रात पकाही पंचायत के बाघी हरि नारायण राजपुतान टोला में चोरों ने आतंक मचाया.

प्रमोद सिंह के चारों भाइयों के घर 11 फुट ऊंची चहारदीवारी फांद कर घुसे चोरों ने पहले ग्रिल दरवाजे के अंदर से लगे ताले को तोड़ कर कमरे में सो रहे लखेंद्र सिंह, अनोज कुमार सिंह और सुजीत सिंह के दरवाजे बाहर से कपड़े से बांध दिये. इसके बाद दो कमरों में घुसकर सूटकेस, अलमीरा और पेटी तोड़कर ट्रैक्टर के किश्त भुगतान के रखे साढ़े बारह हजार रुपए चुरा लिये.

ऊपरी मंजिल पर चढ़ने पर अमेरिकन डॉग को देखकर चोर भाग निकले. इसके बाद चोरों ने पड़ोस में हाइस्कूल बाघी से सेवानिवृत्त हुए कर्मी पारस सिंह के पशु खटाल पर धावा बोला. पशुओं को ले भागने की फिराक में थे, लेकिन पशुओं की आवाज सुनकर गृहस्वामी जाग गये. ग्रामीणों के शोर मचाने पर सभी बदमाश भागने लगे.

गृहस्वामियों ने तुरंत मनियारी थानेदार देवव्रत कुमार को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. हाइस्कूल के रास्ते में और महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर बाघी चौक पर स्थित वैशाली के कटहरा थाना अंतर्गत मथना माल निवासी पवन राय, दिलीप राय, अनिल राय और राजेश राय के घरों में भी चोरों ने धावा बोला. यहां से नगदी और जेवरात चुरा लिया.

दिलीप राय के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया गया, जबकि अनिल राय के घर में बिजली बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित पवन राय की पत्नी शकुंतला देवी ने बताया कि उनका पुत्र रिश्तेदार के बारात में गया था. घर में पशु और खैनी बिक्री के दो लाख रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली और चांदी का पायल समेत पांच लाख से ज्यादा की संपत्ति चोरी हो गई. दरवाजे पर सो रहे बुजुर्ग रामदयाल राय ने बताया कि सोते समय किसी ने उनके चेहरे पर कुछ छिड़का, जिसके बाद उन्हें कुछ पता नहीं चला. सुबह उठने पर उन्हें भाइयों के घर चोरी की जानकारी मिली.

ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ राजपूताना टोला में चोरी की पुलिस छानबीन कर रही थी. वहीं दूसरी तरफ सीमावर्ती क्षेत्र में घरों में चोरी हो रही थी. थानेदार देवव्रत कुमार ने बताया कि पुलिस बल भेजकर मामले की छानबीन कराई गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *