राजस्थान के विवाहित युवक को शाहकुंड की लड़की से प्यार हो गया. बाद में शादीशुदा देख लड़की शादी करने से मुकर गयी तो लडके ने जान दे दी. मामला ललमटिया थाना क्षेत्र का है.

राजस्थान का पाली निवासी युवक राजन उर्फ सेठ भारती ललमटिया स्थित एक किराये के लॉज में रहता था. ललमटिया थाना के पास जलेबी बेचता था. लड़के ने वीडियो काॅल कर अपनी प्रेमिका पर शादी करने का दबाव बना रहा था. साथ ही जान दे देने की धमकी दे रहा था. इस पूरे घटनाक्रम को लड़की ने मोबाइल का स्क्रीन रिकाॅर्डिंग ऑन कर कैद कर लिया. युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना प्रेमिका ने ही पुलिस को दी.


घटना के बाद ललमटिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर कब्जे में ले लिया. पुलिस ने लड़की को भी हिरासत मे ले लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. राजन के दो बच्चे भी हैं. लड़की ने पुलिस को बताया कि राजन शादी की जिद को लेकर उसे वीडियो कॉल पर जान देने की धमकी दे रहा था.


जिस समय वो ऐसा कर रहा था उस वक्त लड़की राजन के कमरे के पास से ही सडक होकर गुजर रही थी. पुलिस ने देर रात ही एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुला लिया. टीम ने घटनास्थल से कुछ सेंपल और गमछा भी जब्त किया है.


ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि राजन पिछले पांच महीनों से थाना के पास जलेबी ठेले पर बेचता था. मामला प्रेम प्रसंग से जुडा है. लड़की से पूछताछ चल रही है. लड़के के परिजन भी राजस्थान से निकल चुके है. परिजन की लिखित शिकायत पर आगे की कारवाई की जायेगी. युवक और लड़की के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जायेगा. मकान मालिक ने कमरा खाली करने कहा था.

बताया जाता है कि राजन के किराये के मकान में लड़की का आना-जाना लगा रहता था. यह देख मकान मालिक ने युवक को कमरा खाली करने के लिए कहा था. इस बात से भी वह परेशान था. कई ऐसे वीडियो भी पुलिस को हाथ लगे हैं, जिसमें युवक अपनी प्रेमिका के सामने सिर दीवार में पटकते नजर आ रहा है.
Be First to Comment