स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दरभंगा एम्स का निर्माण शुरू कर दिया गया है. बुधवार को मंत्री ने एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. कहा कि आवश्यक प्रारंभिक कार्यों के लिए उपकरण तथा मशीन आना शुरू हो गया है.

प्रारंभिक कार्य के लिए बालू, गिट्टी, मिट्टी गिराया जा रहा है. कहा कि जब कोई बड़े संस्थान का निर्माण होता है, तो सबसे पहले चहारदीवारी का कार्य शुरू किया जाता है.


एम्स के बाउंड्री का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बाउंड्री के बाद एक विशाल भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा. आज शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल पर कई जेसीबी एवं मशीनों द्वारा बड़े पैमाने पर कार्य प्रारंभ किया गया.


मंत्री ने कहा कि दरभंगा समेत संपूर्ण मिथिलावासियों के लिए बहुत अच्छी खबर है कि एम्स निर्माण का काम शुरू हो गया है.



Be First to Comment