औराई थाना क्षेत्र के भैरव स्थान के पास देकुली मोड पर मामूली विवाद में बुधवार की शाम जनरल स्टोर के एक दुकानदार को दो लोगों द्वारा जमकर पीटा गया. तोड़फोड़ की गई. दुकान में रखे सामान को भी तितर बितर तर कर दिया गया.

वहीं पिता पुत्र की पिटाई की गई. पीड़ित अमरेंद्र कुमार सिंह व पुत्र सोनू कुमार गंभीर हालत में औराई सीएचसी में इलाज को पहुंचे.


सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ अनिकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि कई दांत टूट चुके हैं और गंभीर चोटे हैं.


ब्लीडिंग मुंह से बंद नहीं हो रहा है. इस स्थिति में प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया है. पीड़ित का कहना था कि अचानक देकुली गांव के इंद्रजीत कुमार व उसका भाई दोनों पहुंचा और अचानक मारपीट करने लगा पुत्र को मारपीट का विरोध करने पर पिता को भी पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.


स्थानीय थाना को सूचित करने पर थानाध्यक्ष राजा सिंह ने पुलिस गस्त गाड़ी को वहां भेजा, जहां से दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया.

Be First to Comment