जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला के बाद बगहा पुलिस की ओर से भी चौकसी बरती जा रही है।

वहीं, दूसरी ओर भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के गंडक बराज पर एसएसबी के द्वारा चौकसी बरती जा रही है।


जवान नेपाल से आने वाले सभी लोगों की जांच गहनता से की जा कर रहे हैं। बगहा पुलिस जिले की पुलिस के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया है।


मंगलवार की दोपहर जम्मू काश्मीर के पहलगाम में अचानक पहुंची आतंकियों ने सैलानियों से उनकी जाति पूछने के बाद अंधाधुंध फायरिंग किया था। इससे करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए है।


इस आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है। ऐसे में बगहा पुलिस के द्वारा जिले में चौकसी बढ़ाते हुए लगातार वाहन जांच के साथ-साथ रात में चलने वाले वाहनों को रोको-टोको अभियान के तहत जांच की जा रही है।

Be First to Comment