जोगियारा निवासी पूर्व सैनिक राम विनय सिंह के पुत्र राजन कुमार सिंह के शादी समारोह के तहत हल्दी-मेंहदी रस्म के मौके पर गत 19 अप्रैल को डांस कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक डांसर की मौत मामले में 40 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद आरोपित को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हो सकी है.

लोगों का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान पुलिस पहुंच जाती तो अवैध हथियारों का प्रदर्शन व हर्ष फायरिंग नहीं होती. डांसर की जान बच जाती.


इस मामले में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के बयान पर छह ज्ञात समेत आठ-10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें जोगियारा निवासी पूर्व सैनिक राम विनय सिंह, उनके दोनों पुत्र राजन कुमार सिंह व रंजन कुमार सिंह, पत्नी अनीता देवी, इनके सगे-संबंधी सहित मुजफ्फरपुर से बुलाये गये दोस्तों में कटरा थाना क्षेत्र के बागहाखाल निवासी अजय सिंह का पुत्र अमित सिंह, प्रभात सिंह व राजन कुमार सिंह शामिल हैं.


बताया है कि हल्दी-मेंहदी की रस्म के दौरान जान-बूझकर अति उत्साहित व अति उत्तेजित होकर अवैध हथियार से अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की गयी. इसमे डांसर को गोली लग गयी, जिसकी मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान व कुछ साक्ष्य के माध्यम से पुलिस जल्द ही सभी आरोपितों को हिरासत में ले लेगी.



Be First to Comment