बेतिया जिले में विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर प्रपत्र-दो में स्वघोषणा पत्र जमा करने की तिथि 31 मार्च तक निर्धारित थी। लेकिन रैयतों की सुविधा को देखते हुए जमीन से संबंधित जानकारी देने की अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।

ऐसे में रैयत आवश्यक कागजात अभी भी दे रहे हैं। प्रपत्र-दो में भूमि संबंधी जानकारी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरह से ली जा रही है। अब तक 3,74,831 रैयतों ने ही यह जानकारी दी है, जबकि जिले में कुल रैयतों की संख्या 10 लाख से भी अधिक है।


विभाग ने रैयतों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही विधि से स्वघोषणा पत्र देने की व्यवस्था की है।दूसरे चरण में किए जा रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत 2,70,615 रैयतों ने ऑफलाइन विधि से संबंधित कार्यालय में जाकर स्वघोषणा पत्र जमा किए हैं, जबकि 1,04,216 रैयतों ने ऑनलाइन सबमिट किया है।


जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सभी रैयतों को स्वघोषणा पत्र जल्द से जल्द जमा करने को कहा है, ताकि विशेष भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया में उनकी जमीन को शामिल किया जा सके।



Be First to Comment