Press "Enter" to skip to content

ट्रेन से सफर करने से पहले जरूर जान लें, बदला गया है रूट

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में राउरकेला एवं बंडामुंडा स्टेशनों पर एनआई कार्य चल रहा है। इसको लेकर मौर्य एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।

इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने मंगलवार को दी। संबलपुर से 23 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस संबलपुर के स्थान पर हटिया से चलेगी।

यह गाड़ी संबलपुर से हटिया के बीच रद रहेगी। जम्मूतवी से 24 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

गोरखपुर-गोरखपुर कैंट में तीसरी लाइन कमीशनिंग को लेकर अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन 26 तक रद रहेगी। प्रीएनआई 27 से तीन मई तक एनआई कार्य किया जा रहा है।

22 को जम्मूतवी से चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस तथा 24 को भागलपुर से चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद किया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *