बिहार को एक और एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ेगा. प्रस्तावित सड़क बगहा से भोजपुर तक बनेगा. कुल 225 किलोमीटर लम्बाई की इस सड़क पर करीब चार हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

बिहार के उत्तरी से पश्चिमी हिस्से के बीच सुलभ सम्पर्कता के लिए पथ निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वह इसकी फिजिबिलिटी (संभाव्यता) रिपोर्ट तैयार करे, ताकि डीपीआर बनाने की कार्रवाई शुरू की जा सके।


इस प्रस्तावित सड़क को ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर के तौर पर विकसित किया जाएगा. इसका नाम ‘नारायणी-गंगा कॉरिडोर’ दिया गया है. प्रस्तावित कॉरिडोर बगहा (एनएच-727ए) से भोजपुर जिले के पातर तक बनेगा.


इस योजना से 6 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा. कॉरिडोर में गंडक नदी पर एक नया पुल भी प्रस्तावित है. पातर (आरा) में यह कॉरिडोर पटना-आरा-सासाराम हाईस्पीड कॉरिडोर (एनएच-119ए) से जुड़ जाएगा.


इस तरह बगहा से आरा होते हुए सासाराम और वाराणसी-कोलकाता होते हुए यूपी और आगे का भी सफर आसान हो जाएगा. इससे भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण को त्वरित संपर्कता हासिल होगी. साथ ही इसके पार्श्व में सड़कों का नया संजाल बनेगा.

Be First to Comment