Press "Enter" to skip to content

इन प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

बिहार के समस्तीपुर रेलवे मंडल ने यात्रियों की सुविधा और निर्माण कार्यों की गति को बनाए रखने के लिए 27 अप्रैल से 3 मई तक 5 प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है. यह बदलाव कुसम्ही-गोरखपुर और कैंट-गोरखपुर-डोमिनगढ़ के बीच तीसरी रेल लाइन निर्माण परियोजना के तहत किया गया है.

रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 27 अप्रैल को कामाख्या से खुलने वाली 15655 कामाख्या श्रीमाता वैष्णो देवी, कटरा एक्सप्रेस अब बरौनी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण–भटनी–गोरखपुर कैंट होते हुए चलाई जाएगी.

वहीं, 30 अप्रैल को कटरा से रवाना होने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी, कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस को गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा-मुजफ्फरपुर मार्ग से ले जाया जाएगा. इसी दिन सहरसा से चलने वाली 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस भी मुजफ्फरपुर–छपरा ग्रामीण–भटनी–गोरखपुर कैंट के रास्ते से गुजरेगी.

02 मई को 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस को गोरखपुर कैंट–भटनी–छपरा ग्रामीण–मुजफ्फरपुर होकर चलाया जाएगा. इसके अलावा, 25 अप्रैल से 03 मई तक 19038 बरौनी–बांद्रा अवध एक्सप्रेस को भी मुजफ्फरपुर–छपरा ग्रामीण–भटनी–गोरखपुर कैंट होकर ले जाया जाएगा.

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व अपने रूट और स्टेशन की जानकारी संबंधित हेल्पलाइन या रेलवे वेबसाइट से प्राप्त कर लें. इस बदलाव का उद्देश्य निर्माण कार्य को बिना बाधा के पूरा करना है, जिससे भविष्य में यात्रियों को और बेहतर रेल सुविधा मिल सके.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *