यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने आनंद विहार (दिल्ली) के लिए समर स्पेशल चला रही है. यह गाड़ी 25 फेरे लगायेगी. सप्ताह में दो दिन इसका परिचालन होगा.

सहरसा से चलने वाली यह ट्रेन भाया दरभंगा होते हुए आनंद विहार के लिए चलेगी. आगामी 16 मई तक इसका परिचालन होगा. यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस विशेष ट्रेन से बहुत बड़ी राहत तो नहीं मिल पायेगी, परंतु कुछ हद तक सुविधा जरूर होगी.


दिल्ली सहित अन्य महानगरों एवं प्रमुख स्थानों के लिए चलने वाली गाड़ियों में किसी भी समय शायद ही ऑन डिमांड आरक्षण मिल पाता है. ऐसे में इस स्पेशल ट्रेन से टिकट की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों को कुछ राहत जरूर मिलेगी.

सप्ताह में दो दिन खुलेगी ट्रेन सहरसा से 05577 नंबर से यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह में दो दिन चलेगी. 11 अप्रैल से 14 जून के बीच यह 25 फेरे लगायेगी, जबकि आनंद विहार से 13 अप्रैल से 16 जून तक परिचालन होगा.

इस गाड़ी का प्राइमरी मेंटिनेंस सहरसा में किया जायेगा. सहरसा से रात आठ बजे खुलकर यह गाड़ी रात 10.37 बजे झंझारपुर से रवाना होगी. सकरी से प्रस्थान समय रात के 11.02 तय है. रात 11.40 बजे यह गाड़ी दरभंगा जंक्शन आयेगी. 10 मिनट के ठहराव के बाद प्रस्थान कर जायेगी, जो समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, बनारस, गाजियाबाद होते हुए अगली तिथि में रात 12.30 बजे यात्रियों को आनंद विहार पहुंचायेगी.

आनंद विहार से यह ट्रेन 05578 नंबर से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 5.45 बजे दरभंगा से सहरसा के लिए प्रस्थान कर जायेगी. यह ट्रेन सुबह 6.25 बजे सकरी, 6.50 बजे झंझारपुर पहुंचेगी. सहरसा पहुंचने का समय पूर्वाह्न 10.30 बजे निर्धारित किया गया है.

नियमित गाड़ियों में आरक्षण के लिए मारामारी दरभंगा से खुलने एवं गुजरने वाली नियमित ट्रेनों में आरक्षण के लिए सालों भर मारामारी मची रहती है. दिल्ली के लिए प्रतिदिन औसतन चार ट्रेनें खुलती हैं, बावजूद यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है. जब से अग्रिम टिकट की अवधि साठ दिन निर्धारित की गयी है, तबसे समस्या कम होने के बदले बढ़ ही गयी है.
Be First to Comment