Press "Enter" to skip to content

यहां के शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने की सख्त कार्रवाई

बिहार के वैशाली जिले में शिक्षा विभाग ने 110 शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है, क्योंकि वे स्कूल समय पर नहीं पहुंचे थे.

यह कदम शिक्षा विभाग की समयबद्धता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने बताया कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर 110 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर शिक्षकों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस कार्रवाई में हाजीपुर, भगवानपुर, जनदाहा, देसरी, बेलसर, महुआ, गरौल, पातेपुर, लालगंज, महनार, राजापाकर, सहदेई बुजुर्ग, राघोपुर और बिदुपुर क्षेत्रों के शिक्षक शामिल हैं.

इन शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई से जिला स्तर पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली है, और स्थानीय अधिकारियों ने इस फैसले को एक जरूरी कदम बताया है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *