राज्य सरकार के उद्योग विभाग ने गया जिले में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना के लिए केंद्रीय एमएसएमइ मंत्रालय को 20 एकड़ भूमि नि:शुल्क दी है. यह भूमि दीर्घकालिक लीज पर हस्तांतरित की गयी है.

हस्तांतरण की यह कार्यवाही उद्योग विभाग के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में की गयी. लीज के औपचारिक दस्तावेजों का हस्तांतरण एमएसएमइ-डीएफओ के प्रतिनिधि सुनील अग्निहोत्री को किया गया.


इस दौरान विशेष रूप से प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा एवं उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी रही. जानकारी के अनुसार उद्योग विभाग ने गया में टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना के लिए खिजरसराय अंचल के ड्रेगांव मौजा में उपलब्ध कराया है.


एमएसएमइ मंत्रालय की तरफ से 200 करोड़ की लागत से यहां टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना की जायेगी. इस टेक्नोलॉजी सेंटर में छोटे-छोटे उद्यमों के लिए अत्याधुनिक ट्रेनिंग दी जायेगी. इसमें बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने के आसार हैं.


उद्योग विभाग की तरफ से उद्योग निदेशक एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की तरफ से संयुक्त निदेशक, एमएसएमइ डीएफओ ने लीज डीड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये हैं. प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा इस दौरान उपस्थित रहे.
Be First to Comment