Press "Enter" to skip to content

सनी देओल, रणदीप हुड्डा के खिलाफ एफआईआर

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ को लेकर विवाद गर्मा गया है। ‘जाट’ में आपत्तिजनक सीन को लेकर छिड़े विवाद के बाद बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के खिलाफ पंजाब में शिकायत दर्ज हुई है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म के एक दृश्य में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।

जालंधर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत सनी देओल, रणदीप और मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज की।

फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और इसके निर्माताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म के एक दृश्य ने “पूरे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है”।

ANI के मुताबिक, जालंधर के सदर थाने में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और फिल्म जाट के निर्माता नवीन यरनेनी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 299 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फिल्म ‘जाट’ में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने जैसा दृश्य दिखाए जाने से ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

Share This Article
More from EntertainmentMore posts in Entertainment »
More from PUNJABMore posts in PUNJAB »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *