Press "Enter" to skip to content

फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप से लौटे पदक विजेता खिलाड़ियों का पटना एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

चंडीगढ़ में 20 से 22 जनवरी तक आयोजित साउथ ऐशियन सवात् फ्रेंचबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत के खिलाड़ियों ने  19 पदक जीतकर बड़ा इतिहास रच दिया है। इनमें कुल नौ गोल्ड, पांच सिल्वर और पांच ब्रांज मेडल शामिल हैं।

India's record in French boxing; Players from Bihar won 19 medals in game held in Chandigarh

गोल्ड मेडलिस्ट
स्वीटी कुमारी 2 गोल्ड (असौत व कॉम्बैट), उपासना आनंद, तन्नू श्री, श्रृष्टी भारद्वाज, कुमारी अनन्या, अनुष्का अभिषेक, रोहित कुमार प्रजापति, हिमांशु राज।

 

सिल्वर मेडलिस्ट
सुरज कुमार 2 सिल्वर (असौत व कॉम्बैट), नितेश कुमार, शिवानी, उपासना आनंद, (कंम्बैट) .

ब्रांज मेडलिस्ट
नासिर फिरोज, काशिफ हुशैन, हिमांशु भगत, तन्नू श्री (कॉम्बैट) नितेश कुमार, (कॉम्बैट) .

साथ ही, इंडियन टीम के कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को एशियन सर्वात कॉन्फ़ेडरेशन के सचिव के द्वारा विजेता ट्राफी के साथ बेस्ट कोच अवार्ड भी दिया गया।

साउथ एशियन सवात (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में भारत ने 19 पदक जीतकर इतिहास रच दिया - YouTube

इन सभी खिलाड़ियों के जीतने की खुशी में राज्य सवात् संघ, बिहार के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष, सुनील कुमार व संयुक्त सचिव, आशिफ अनवर व कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम समेत सभी सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

वहीं सभी खिलाड़ियों का पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया, व पटना से मुजफ्फरपुर रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स क्लब तक रोड शो किया गया। रास्ते में लगभग 10 जगहों जैसे पटना एयरपोर्ट, भरपूरा गांव, सोनपुर गांधी आश्रम, हाजीपुर, सैदपुर रजौली, भगवानपुर, गोरौल, रामदयालु, मालीघाट में भारतीय टीम का स्वागत हुआ।

Share This Article
More from ATHLETICSMore posts in ATHLETICS »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PUNJABMore posts in PUNJAB »
More from SPORTSMore posts in SPORTS »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *