चंडीगढ़ में 20 से 22 जनवरी तक आयोजित साउथ ऐशियन सवात् फ्रेंचबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत के खिलाड़ियों ने 19 पदक जीतकर बड़ा इतिहास रच दिया है। इनमें कुल नौ गोल्ड, पांच सिल्वर और पांच ब्रांज मेडल शामिल हैं।
गोल्ड मेडलिस्ट
स्वीटी कुमारी 2 गोल्ड (असौत व कॉम्बैट), उपासना आनंद, तन्नू श्री, श्रृष्टी भारद्वाज, कुमारी अनन्या, अनुष्का अभिषेक, रोहित कुमार प्रजापति, हिमांशु राज।
सिल्वर मेडलिस्ट
सुरज कुमार 2 सिल्वर (असौत व कॉम्बैट), नितेश कुमार, शिवानी, उपासना आनंद, (कंम्बैट) .
ब्रांज मेडलिस्ट
नासिर फिरोज, काशिफ हुशैन, हिमांशु भगत, तन्नू श्री (कॉम्बैट) नितेश कुमार, (कॉम्बैट) .
साथ ही, इंडियन टीम के कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को एशियन सर्वात कॉन्फ़ेडरेशन के सचिव के द्वारा विजेता ट्राफी के साथ बेस्ट कोच अवार्ड भी दिया गया।
इन सभी खिलाड़ियों के जीतने की खुशी में राज्य सवात् संघ, बिहार के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष, सुनील कुमार व संयुक्त सचिव, आशिफ अनवर व कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम समेत सभी सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं दी गई।
वहीं सभी खिलाड़ियों का पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया, व पटना से मुजफ्फरपुर रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स क्लब तक रोड शो किया गया। रास्ते में लगभग 10 जगहों जैसे पटना एयरपोर्ट, भरपूरा गांव, सोनपुर गांधी आश्रम, हाजीपुर, सैदपुर रजौली, भगवानपुर, गोरौल, रामदयालु, मालीघाट में भारतीय टीम का स्वागत हुआ।
Be First to Comment