Press "Enter" to skip to content

नेशनल सवात् फेडरेशन कप में बिहार ने 16 गोल्ड जीत कर पूरे भारत में प्रथम स्थान किया प्राप्त

बिहार:  21 से 22 मई तक चंडीगढ़ मे चल रहे नेशनल सवात् फेडरेशन कप में बिहार ने 16 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल जीत कर पूरे भारत मे प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं, दूसरा स्थान पंजाब व हरियाणा तिसरे स्थान पर रहे।

राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह द्वारा बिहार के सचिव सह मुख्य कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को विजेता टीम ट्रॉफी, महिला टीम कोच सिल्पी सोनम व टीम मैनेजर आशिफ अनवर को अवार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया। वहीं अनमोल कुमार को बेस्ट फाइटर ऑफ इंडिया का खिताब दिया गया। पिछले तीन सालों से बिहार लगातार बेस्ट फाइटर का खिताब जीत रहा है।

विजेता खिलाड़ियों की सूची:

  • शिवानी कुमारी, बालिका वर्ग, अंडर -11, -33 किग्रा० असौत फाइट। – गोल्ड मेडल
  • कुमारी अनन्या, बालिका वर्ग, अंडर -11, -42 किग्रा० असौत फाइट। – गोल्ड मेडल
  • श्रृष्टि भारद्वाज, बालिका वर्ग, अंडर -11, -45 किग्रा०, असौत फाइट। – गोल्ड मेडल
  • अनुष्का अभिषेक, बालिका वर्ग, अंडर -14, -36 किग्रा० असौत फाइट। – गोल्ड मेडल
  • प्रियम कर्ण, बालिका वर्ग, अंडर -14, -42 किग्रा० असौत फाइट। – गोल्ड मेडल
  • स्वीटी कुमारी, बालिका वर्ग, अंडर-17, -56 किग्रा०, असौत फाइट। – गोल्ड मेडल
  • आश पाहुजा, बालिका वर्ग, अंडर -17, +65 किग्रा०, असौत फाइट । – गोल्ड मेडल
  • उपासना आनंद, महिला वर्ग, -48 किग्रा०, असौत फाइट। – गोल्ड मेडल
  • अनमोल कुमार, बालक वर्ग, अंडर-17, -56 किग्रा०, असौत फाइट। – गोल्ड मेडल
  • नासिर फिरोज, पुरूष वर्ग, -56 किग्रा, असौत फाइट। – गोल्ड मेडल
  • हर्ष रंजन, पुरुष वर्ग, -60 किग्रा० असौत फाइट। – गोल्ड मेडल
  • काशिफ हुशैन, पुरुष वर्ग, -65 किग्रा०, असौत फाइट – गोल्ड मेडल
  • नितेश कुमार, पुरुष वर्ग, -70 किग्रा०, असौत फाइट – गोल्ड मेडल
  • आसिफ अनवर, पुरुष वर्ग, -75 किग्रा०, असौत फाइट – सिल्वर मेडल
  • तेजस राज, पुरुष वर्ग, – 85 किग्रा०, असौत फाइट। – गोल्ड मेडल
  • जाकिर अंशारी, पुरुष वर्ग, -56 किग्रा०, कॉम्बैट फाइट। – गोल्ड मेडल
  • हिमांशु भगत, पुरुष वर्ग, -60 किग्रा०, कॉम्बैट फाइट। – गोल्ड मेडल

राज्य सवात् संघ, बिहार के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह द्वारा यह घोषणा की गई हैं कि सभी विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत मुजफ्फरपुर स्टेशन पर किया जाएगा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *