Press "Enter" to skip to content

महिला की जगह पुरुष कर रहे एग्जिट

ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं. यह पोर्टल राज्य सरकार द्वारा पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. लेकिन, अब इसमें धांधली का अड्डा बनता जा रहा है.

कई शिक्षक पोर्टल पर फर्जी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. महिला शिक्षकों की आईडी से पुरुष शिक्षक एग्जिट कर रहे हैं. कुछ शिक्षक लाइव तस्वीर की जगह पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर रहे हैं.

चंदौली हिंदी कटरा के शिक्षक मो. नेमातुल्लाह पर आरोप है कि वे 80-90 किलोमीटर दूर से ‘मार्क ऑन ड्यूटी’ कर रहे हैं. साथ ही छद्म छवि का उपयोग कर रहे हैं. डुमरिया मोतीपुर की अमिता कुमारी स्कूल की सेल्फी की जगह सड़क या भवन की तस्वीर अपलोड कर रही हैं.

नवादा कन्या कटरा के संजीत सहनी, शीतल सेमरा मोतीपुर के अमित कुमार, मंसूरपुर बोअरिया की अमृता सिंह वीडियो द्वारा उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. मिल्की बोचहां के अशोक कुमार, दरिया छपरा की अंगूरी बेगम, नयाटोला मुशहरी के मनोज रमण, राजेश मिश्रा और शिल्पी शरण भी सेल्फी की जगह अन्य तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं.

सधनपुरा मोतीपुर के आरती, अक्षय व आलोक रंजन के नाम पर अन्य शिक्षक हाजिरी बनाते दिखे. नया दक्षिणी दास मुशहरी के फखरुद्दीन रहमान की उपस्थिति में भी गड़बड़ी मिली है. डीईओ अजय कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों से तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है.

चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ शिक्षक मास्क लगाकर या दुपट्टा ओढ़कर दूसरे की उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. कैमरा ऑफ कर उपस्थिति बनाना भी एक नई चाल बन चुकी है. विभाग ने कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *