मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस ने इ रिक्शा में छुपाकर रखे 148 लीटर अंग्रेजी शराब को पकड़ा है. चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

इ रिक्शा में बोरे में छुपाकर 12 कार्टून शराब लेकर मैरवा के तरफ जा रहे था. पुलिस जवानों को शक हुआ तो इ रिक्शा को रोकने के लिए बोला तो चालक ने इ रिक्शा लेकर भाग गया. कुछ दूरी पर रिक्शा खड़ा करके चालक फरार हो गया.


पुलिस जवानों ने जांच की तो बोरे में शराब का कार्टून मिला. इसे जवानों ने थाना के हवाले सुपुर्द कर दिया.


इस महीने में शराब की पहली खेप को पुलिस ने पकड़ा है. थाना प्रभारी भरत साह ने बताया कि ई रिक्शा से 148 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. पुलिस गाड़ी नंबर से शराब तस्कर की पहचान करने में जुटी हुई है.


इधर, सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज बाजार के समीप एक तेज रफ़्तार ऑटो होकर पलट गयी. इसमें चार सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में हसनपुरा थाना क्षेत्र के धनौती हाता निवासी संजय पांडे, उनकी पत्नी मुनी देवी, मुबारकपुर निवासी रवि कुमार और एक अन्य शामिल है.


घटना के संबंध में मुन्नी देवी ने बताया कि हम लोग ऑटो सीवान जा रहे थे. शराब की नशे में धुत ऑटो चालक हुसैनगंज बाजार के समीप ऑटो पलटा दिया. इसमें हम सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए हम तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

Be First to Comment