छातापुर मुख्यालय बाजार में शनिवार की रात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से हड़कंप मच गया.

सुरेश मुखिया के जलपान की दुकान से गल्ले में रखे नगदी 25 सौ रुपये के अलावे कई कोल्ड्रिंक्स की बोतल व महंगी मिठाई चुराकर ले गये. वहीं मो तबरेज के पान की गुमटी का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन चोर नाकाम रहे.



सूचना के बाद एएसएचओ मो शाहिद मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है.



बताया कि सूखा नशा का सेवन करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसके कारण चोरी व छिनतई की छोटी-छोटी घटनाएं बढ़ गयी है.



Be First to Comment